वन रैंक वन पेंशन: हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की रोहतक इकाई के प्रधान सिलक राम लठवाल के नेतृत्व में हजारों पूर्व सैनिक पहुंचे रेवाड़ी
रोहतक l वन रैंक वन पेंशन 2 की कमियों के निदान की मांगों को लेकर 17 सितंबर रविवार को रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों की एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में भाग लेने के लिए रोहतक से हजारों पूर्व सैनिकों ने हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की रोहतक इकाई के प्रधान सिलक राम लठवाल के नेतृत्व में रेवाड़ी की रैली के लिए रोहतक से मार्च किया l इस विशाल रैली का हिस्सा बने।
रैली में अपने हकों की मांग के लिए हरियाणा ,पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश राजस्थान और उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक पहुंचे। समारोह के मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव रहे। सभी वक्ताओं ने बुलंद आवाज में सरकार से निवेदन किया कि सरकार पूर्व सैनिकों की एम एस पी की मांग के साथ-साथ अन्य सभी मांगों को शीघ्र माने। क्योंकि सैनिक अपने हकों की मांग के लिए आगे आए हैं । इन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया है।सरकार को अब इनका मान सम्मान रखते हुए उनकी सभी मांगे मान लेनी चाहिए।
रैली में पहुंचने वालों मे कैप्टन जगबीर मलिक ,सूबेदार चंद्रभान ,कैप्टन कृष्णा, कैप्टन बलवान सिंह अहलावत, सूबेदार जयपाल सिंह ,सूबेदार ओ पी नरवाल ओमप्रकाश नरवाल, हवलदार नरेश नान्दल हवलदार नरेंद्र सिंह, सूबेदार बलवान सिंह जाखड़ ,कैप्टन प्रताप सिंह, सूबेदार रामकुमार मलिक ,हवलदार नरेश रिटोली ,सूबेदार बिजेंदर सिंह, नायब सूबेदार सत्यवान ,सूबेदार रामकिशन सहित हजारों सैनिक रैली में शामिल हुए।