EducationHaryana 2024तकनीकीबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

अटेली व कनीना की मतदाता सूची पर दावे व आपत्ति का एक दिन शेष रविवार को भी खुलेंगे इस कस्सम से सम्बंधित सरकारी दफ्तर

अटेली व कनीना की मतदाता सूची पर दावे व आपत्ति का एक दिन शेष
रविवार को भी दर्ज किए जा सकेंगे दावे व आपत्ति
नारनौल, 21 दिसंबर। नगरपालिका अटेली व कनीना की फोटोयुक्त मतदाता सूची  पर 23 दिसंबर तक दावा व आपत्ति की जा सकती है। नागरिकों को मौका देने के लिए रविवार को भी दावे व आपत्तियां दर्ज करने के लिए संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. विवेक भारती ने बताया कि  हरियाणा नगर पालिका निर्वाचन नियमावली 1978 के नियम 4 (3) के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए विभिन्न स्थानों पर दावें व आपत्ति कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची के संबंध में अगर कोई नागरिक अपने दावे पर आपत्तियां दर्ज करना चाहता है तो वह रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष 23 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद किसी भी प्रकार के दावे व आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी इन दावे व आपत्तियों का निपटान करेंगे।
आगामी 31 दिसंबर तक अगर कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। 3 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय में इन सभी अपीलों का निपटान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button