Crime
सट्टा खाईवाली करते एक गिरफ्तार
सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने सरेआम सट्टा खाईवाली करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से ₹ 44,150/- किए बरामद।*
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला पुलिस भिवानी को जिले में जुआ व सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 12.08.2023 को सीआईए स्टाफ-2 भिवानी के सहायक उप निरीक्षक बलजीत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल ड्यूटी बस अड्डा गांव जमालपुर मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जमालपुर में सिपर रोड पर सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताएं के स्थान पर रेड करके एक व्यक्ति को सरेआम सट्टा खाईवाली करते गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रवि पुत्र राजीव निवासी जमालपुर, जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपी से सट्टा पर्ची व कुल ₹ 44,150/- बरामद किए गए हैं।*
आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अभियोग थाना बवानी खेड़ा में पंजीबद्ध कार्यवाही अमल में लाई गई है।