मकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
भिवानी थाना शहर पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर चोरी की गई मोटरसाइकिल को किया बरामद।
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस के द्वारा जिले में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर पुलिस भिवानी ने अनाज मंडी में मकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्रियांश निवासी अनाज मंडी भिवानी ने थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 20.06.2023 को मोटरसाइकिल को मकान के सामने खड़ा किया था। जो अगले दिन सुबह देखने पर पाया कि चोर मोटरसाइकिल को मकान के सामने से चोरी करके ले गए। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 18.08.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना शहर भिवानी के मुख्य सिपाही संदीप ने अनाज मंडी में मकान के सामने से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में आरोपी को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुखविंदर पुत्र काला सिंह निवासी थाना सीकरी भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है।*
जांच इकाई के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में कर 01 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था। *रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।*
जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बतलाया कि हरियाणा से मोटरसाइकिल चोरी करके राजस्थान में अवैध शराब बेचने का कार्य करता है। जो चोरी की गई मोटरसाइकिल का प्रयोग अवैध शराब बेचने में किया जाता है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है ।