Crime
मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
थाना शहर पुलिस भिवानी ने खाड़ी मोहल्ला से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार।*
नरेश निवासी खाड़ी मोहल्ला भिवानी ने थाना शहर पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 01.07. 2023 को उन्होंने रात के समय अपनी मोटरसाइकिल को घर के बाहर खड़ा किया था। जो सुबह देखा कि मोटरसाइकिल को चोर चोरी करके ले गए ।जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 13.07.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना शहर भिवानी के मुख्य सिपाही राजपाल ने खाड़ी मोहल्ला से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपी को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल कर गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास पुत्र राजकुमार निवासी खाड़ी मोहल्ला भिवानी के रूप में हुई है।*
पुलिस टीम के द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल को पहले ही बरामद किया जा चुका है।
आरोपी विकास को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।