शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिकों ने मौन रखकर शहीदों को श्रद्धा से किया नमन ।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मिटने वालों का यही बांकी निशां होगा।
रोहतक 22 मार्च 20 25: रोहतक सेक्टर 4 स्थित हरियाणा पूर्व सैनिक संघ मुख्यालय भवन पर 22 मार्च शनिवार को 3 जाट के पूर्व सैनिकों ने बैठक कर राष्ट्र के अमर शहीदों, शहीद ए आजम भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव को उनके शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर याद कर उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रध्दा से नमन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा राष्ट्र की आजादी में उनके साहसिक कार्यों और बलिदानों को याद किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए सूबेदार रामकुमार मलिक ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के इस बलिदान को राष्ट्र कभी भूल नहीं सकता। वहीं कप्तान जगबीर मलिक ने महान क्रांतिकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक उनको श्रद्धा से नमन करता है और उनके त्याग व बलिदान को हमेशा याद करता है।
वहीं 3 जाट बटालियन के 100 वर्षीय हवलदार अमर सिंह के देहांत पर भी पूर्व सैनिकों ने उन्हें याद कर अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किए। इस **मौके पर पूर्व सैनिकों ने सैनिकों के पुनर्वास के लिए प्रशिक्षण योजना और युवाओं के लिए सेना में भर्ती के लिए चरखी दादरी ,हिसार और यमुनानगर में प्रशिक्षण केन्द्र शुरू करने की घोषणा के लिए सरकार को शुक्रिया अदा किया ।इस बैठक में पूर्व **सैनिकों ने सरकार से लंबित पड़े रोहतक में विजय द्वार के पुनर्निर्माण और सिसाना गांव के प्राइमरी स्कूल में हरियाणा के एकमात्र परमवीर चक्र से सम्मानित कर्नल होशियार सिंह दहिया के समाधि स्थल के जीर्णोद्धार की मांग को दोहराया तथा सनसिटी रोड नए चौक को कमांडर इंदर सिंह ,वीर चक्र के नाम पर करने की मांग को शीघ्र मंजूरी देने की गुजारिश की। इस अवसर पर शौर्य चक्र विजेता कैप्टन राजवीर सिंह , कैप्टन जगबीर मलिक ,कैप्टन अमर सिंह नांदल ,सूबेदार रामकुमार मलिक, सूबेदार विजेंद्र सिंह, हवलदार संदीप डांगी, हवलदार देवेंद्र सिंह हवलदार नरेश रिटौली, हवलदार विद्यानंद ,विजेंद्र सिंह , कुलदीप सिंह, सुनहरा सिंह, जय भगवान और हवलदार कृष्णा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।