नूंह हिंसा: सर्व खाप धैर्य और संयम से नाजुक मामलों पर दे कोई बयान या फैसला: हरदीप अहलावत

रोहतक खाप 84 प्रधान चौधरी हरदीप सिंह अहलावत ने हरियाणा की सभी खापों के प्रधानों और जिम्मेदार प्रतिनिधियों से मेवात में हाल में हुई हिंसा के संबंध में अपील करते हुए बयान जारी किया है कि खाप पंचायतें इस मामले की संवेदनशीलता को गंभीरता और गहराई से समझें । यह मुद्दा प्रदेश के भाईचारे और धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है।
इस मुद्दे की गंभीरता को समझे बिना कोई ऐसा बयान जारी न करें जो समाज में मतभेद और मनभेद पैदा करें। क्योंकि सर्व खाप एक सर्व जातिय संगठन है। समाज की एकता, उन्नति और न्याय के लिए कार्य करना खाप पंचायतों का मुख्य कार्य है। खाप पंचायतों को किसी भी प्रकार की राजनीति या गुटबाजी से भी बचना चाहिए। मेवात में घटित घटना को धार्मिक उन्माद का रूप देने का प्रयास माना जा रहा है। खाप पंचायतें इनसे दूर रहे। खापों का आरंभ काल से यह उसूल रहा है कि जब तक कोई पक्ष या समाज का बुलावा नहीं आता है, खापें अपने आप उसमें हाथ नहीं डालती हैं ।
इस मामले में देखने में आया है कि दोनों पक्षों में से किसी ने भी खापों को दखल देने का अनुरोध नहीं किया है । कुछ व्यक्तियों ने सोसल मीडिया पर जाटों को यहां पहुंच कर हिंदू भाइयों की मदद करने की बात डाली है। सोशल मीडिया पर कही गई बात कोई महत्व नहीं रखती । क्योंकि खाप या खापों की बैठक बुलाने के लिए खाप विशेष की तरफ से चिट्ठी भेजी जाती है कि इस तिथि और दिवस को सर्व खाप की बैठक बुलाई जाती है ,जिसमें इस विषय पर विचार किया या फैसला लिया जाएगा ।
आपसी विचार विमर्श के बिना या बिना किसी न्याय की बात के लिए जल्दी जल्दी खापों की बैठक बुलाकर इसके महत्व को कम न किया जाए। मेवात का मामला फिलहाल सरकार के पाले में है। सरकार को इसे हल करने दिया जाए। खाप प्रधानों से अपील है कि इस विषय पर गंभीरता दिखाते सधी हुई मर्यादित बात करें।