नूंह : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि नूंह जिले के अंदर धारा 144 लागू है। किसी भी जगह से कोई भी अप्रिय घटना के लिए पाबंदी की गई है । इसको ध्यान में रखते हुए स्कूल, बैंक, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान हैं, हमने सबको पाबंद किया है कि 28 तारीख को बंद रखने के लिए कहा गया है :- डीसी
नूंह जिले के अंदर 58 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जो पुलिस पार्टी के साथ रहेंगे। डीएसपी लेवल के साथ – साथ आईपीएस स्तर के अधिकारी भी लगाए गए हैं।
जितनी भी सीमा है, उन सब को सील कर दिया गया है :- धीरेंद्र खड़गटा
डीसी बोले कि साथ ही जो बाहरी एवम नजदीकी साथ लगते हुए जिले हैं। गुरुग्राम, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद उनकी पुलिस के द्वारा भी अपनी सीमाओं पर नाके लगाए गए हैं :- डीसी नूंह
आगामी 28 तारीख सोमवार को नूंह शहर में हिंदू संगठनों द्वारा शोभायात्रा दोबारा से निकलने की अनुमति नहीं देने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
साउथ रेंज आईजी राजेंद्र कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहां की प्रशासन की तरफ से शोभा यात्रा को कोई परमिशन नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को आपस में समझा बुझाकर स्थिति को कंट्रोल करने की भरपूर कोशिश होगी।
आईजी रेवाड़ी रेंज ने कहा कि कानून व्यवस्था को देखते हुए डेप्लॉयमेंट पूरी कर दी गई है।