राजनीति
अब पूरे प्रदेश में लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए वीडीएस योजना शुरू करने का निर्णय ।
अब तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल और पंचकुला में लगाए जा चुके हैं 10 लाख स्मार्ट मीटर।
चंडीगढ़ । बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बिजली निगम के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कहा कि अब तक गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, करनाल और पंचकुला में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। प्रदेश भर के घरों में जल्द ही पुराने बिजली मीटर बदले जाएंगे।हरियाणा के पांच जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की परियोजनाओं के अच्छे नतीजे आने के बाद अब सरकार ने इन्हें पूरे राज्य में लगाने का फैसला किया है। उपभोक्ता खुद मीटर को चालू और बंद कर सकेंगे।