बाबासाहेबके जन्मदिन पर नव युवा पोषण अभियान का आगाज

नव युवा फाउंडेशन ने अनूठे तरीके से बाबासाहेब का जन्मदिवस मनाया। फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गए जिसके बाद निदेशक सुमित कुमार की अगुआई में टीम ज़रूरतमंदों को खाना खिलाने निकल पड़ी। फाउंडेशन के निदेशक सुमित कुमार ने बताया की सड़क किनारे छोटे छोटे बच्चे जोकि इतनी गर्मी में नंगे पैर खाली पेट आशा भरी निगाहों से देखते हैं कि उन्हें खाना मिले तो नव युवा फाउंडेशन के सदस्य खाने को टिफिन में पैक करके ज़रूरतमंदों तक पहुंचाती है।
नवरात्र फाउंडेशन रोज़ाना इस प्रकार खाना बाँट चुकी हैं । इस मुहीम से न केवल खाने की बर्बादी पर लगाम लगाने अपितु उन सभी युवाओं को खाने की अहमियत और सेवा के लिए ऐसे एक कदम आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं जिससे भूखे पेट की आग भी शांत होगी ।
इस दौरान परवीन कुमार , सिद्धार्थ , अंकिता , कृतिका , पूजा व जतिन मौजूद रहे।