आईसीएआई की भिवानी शाखा की नई कार्यसमिति का हुआ गठन, सीए राजेश तंवर बने चेयरमैन

अपनी जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाने के लिए रहेंगे कटिबद्ध : पदाधिकारी
भिवानी, 28 फरवरी : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की भिवानी शाखा नई कार्यसमिति के गठन को लेकर स्थानीय एलआईसी रोड़ स्थित आईसीएआई कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान चेयरमैन सीए पवन कुमार मित्तल ने की। इस दौरान सीए राजेश तंवर को चेयरमैन, सीए ललित अग्रवाल को वाइस चेयरमैन, सीए अभिनव गोयल को सचिव, सीए अंकुर गर्ग को कोषाध्यक्ष तथा सीए सुशील अग्रवाल व सीए अमन टुटेजा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह जानकारी संस्था से जुड़े राजेश डुडेजा ने दी।
इस मौके पर निवर्तमान चेयरमैन सीए पवन कुमार मित्तल ने कहा कि आईसीएआई भिवानी शाखा में वर्ष 2016 से लेकर अब तक कार्यसमिति का गठन बिना चुनाव के आपसी सहमति से होता आ रहा था, जो कि गौरवशाली परंपरा है तथा इसी परंपरा को कायम रखते हुए सभी सदस्यों ने आपसी सहमति से इस बार भी कार्यसमिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि यह शाखा 450 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और करीब 2 हजार सीए विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करती है, जो इसे क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण संगठन बनाती है।
उन्होंने बताया कि इस बैठक में निवर्तमान कार्यकारिणी सदस्य सीए दिनेश चौहान भी उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा अपनी जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाने के लिए कटिबद्ध रहने के लिए भिवानी शाखा के सदस्यों व विद्यार्थियों के हित में कार्य करने के लिए संकल्पित रहेंगे।