[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

40 हज़ार शिक्षकों की नौकरी लील जायेगी नई शिक्षा नीति : हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन का दावा

नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूल बंद होने से 40 हजार पद होंगे समाप्त : सुकेश कुमार

भिवानी : हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कमेटी की ऑनलाईन मीटिंग प्रधान सुकेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा संचालन सचिव कृष्ण रूपाणा द्वारा किया गया। सुकेश कुमार ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है। जिससे सरकारी रोजगार समाप्त होंगे। इसके साथ ही शिक्षा विभाग में 40 हजार शिक्षक व गैर शिक्षक के पद भी समाप्त हो गए।

 

सुकेश कुमार ने बताया कि सबका साथ-सबका विकास, प्रति वर्ष 2 लाख रोजगार देने का वायदा भी मात्र ढि़ंढ़ारा ही साबित हुआ। इसके साथ ही सरकारी स्कूल बंद होने से लिपिक वर्गीय कर्मियों के पद भी समाप्त हो गए। मानव विहीन कार्यालय स्थापित कर सरकार मिनिस्ट्रीयल स्टाफ के पदों पर डाका डाल रही है। वेतनमान की बात हो या पदोन्नति मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मी लगातार पिछड़ता ही जा रहा है। अपने वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मी लगातार 12 जुलाई से हड़ताल पर है, लेकिन सरकार सिर्फ आंख मिचौली खेलकर कर्मचारियों व जनता के साथ धोखा कर रही है।

सुकेश कुमार ने बताया कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के चुनावी घोषणा पत्र, जी माधवन आयोग की रिपोर्ट व 25 अगस्त 2014 के मंत्रीमंडल के फैसले को भी 9 साल बीत जाने के बावजूद भी लागू नहीं किया, जिससे सरकार की रीढ़ कहलाने वाले मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों को हड़ताल पर जाना पड़ा। विधायक व मंत्री एक बार शपथ लेते ही आजीवन पेंशन के हकदार बन जाते है, लेकिन सरकारी कर्मचारी 35-40 साल बाद भी बिना पेंशन के ही खाली हाथ सेवानिवृत्त हो जाता है।

सुकेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2004 व राज्य सरकार ने 2006 से संवैधानिक पेंशन को बंद कर एनपीएस लागू कर दिया। पेंशन प्राधिकरण बिल पारित कर एनपीएस का पैसा पूंजीपतियों को लौटाया जा रहा है। वेतनमान बढ़ोत्तरी, पुरानी पेंशन व अन्य सांझी मांगों को लेकर एसकेएस के आह्वान पर होने वाले मंडल स्तर पर विशाल प्रदर्शन में शिक्षा विभाग फील्ड कर्मचारी भी बढ़-चढक़र भाग लेंगे।

इस अवसर पर सुमन रानी, सरोज, उर्मिला, सुरेंद्र, सुकेश, राजेश लांबा, कृष्ण सिंह, महेंद्र सिंह, देवेंद्र शर्मा, ओमबीर, अनिल, रमेश, सज्जन, कमल चंद्र सरोहा, रणबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button