ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

NCC कैडेट और NSS स्वयंसेवको को विभिन्न तरह की आग पर काबू पाने के तरीकोँ से अवगत करवाया

राजकीय बहुतकनीकी, झज्जर में आज हरियाणा अग्निसमन व आपातकालीन सेवा विभाग के अग्निशमन अधिकारी श्री सचिन कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने संस्थान के NCC कैडेट और NSS स्वयंसेवको को विभिन्न तरह की आग के बारे मे बताया व इसको किस तरह से काबू किया जा सकता है|

आग से बचाव व आग लगने की स्थिति मे आग बुझाने के लिए प्रयोग होने वाले विभिन्न तरीको व उपकरणो के बारे मे भी जानकारी दी और विध्यार्थियों को इन उपकरणो को चलाने के प्रशिक्षण के साथ- साथ इनको इस्तेमाल कर के आग भी बुझवाई| इस प्रशिक्षण मे प्रधानाचार्य श्री दिगपाल सिंह, श्रीमती भावना,श्री शीसपाल, श्री सतेन्दर वशिष्ठ, श्रीमती अनीता, श्री सुमित, आदि मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button