राजनीति

कूड़ा डम्पिंग प्वाइंट को आबादी से दूर स्थापित करवाने के लिए नगर पार्षदों ने दिया आंदोलन का अल्टीमेटम

नगर पार्षदों ने लिया फैसला, 30 जुलाई को दादरी रोड पर दिया जाएगा संाकेतिक धरना l एक अगस्त से पड़ौसी कस्बों का नहीं डालने दिया जाएगा कूड़ा

भिवानी। शहर के आऊटर चरखी दादरी मार्ग पर बनाए गए  कचरा डम्पिंग प्वाइंट पर पड़ौसी जिले व कस्बों के कूड़ा डालने को लेकर नगरपरिषद के पार्षद मुखर होने लगे है। नप के पार्षदों ने सर्व सम्मति से एक अगस्त से बवानीखेड़ा, लोहारू, चरखी दादरी का कूड़ा नहीं डालने देने का निर्णय लिया है। पार्षदों ने सर्व सम्मति से इसके विरोध में 30 जुलाई चरखी दादरी रोड स्थित डम्पिंग प्वाइंट के समक्ष क्रमिक धरना देने का भी ऐलान किया है। पार्षदों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया और डम्पिंग प्वाइंट को आबादी से दूर स्थापित नहीं किया तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन चलाने पर मजबूर होंगे।

मंगलवार को पार्षद सुभाष तंवर के बुलावे पर नगरपरिषद में नप चेयपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह सहित पार्षद  पहुंचे।  पार्षदों की आयोजित बैठक में शहर के चरखी दादरी रोड स्थित कचरे के डम्पिंग प्वाइंट को आबादी से दूर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया।  साथ ही वक्ताओं ने बताया कि अभी तक यहां पर भिवानी शहर का ही कूड़ा डाला जाता था,लेकिन अब एक अगस्त से चरखी दादरी, लोहारू व बवानीखेड़ा कस्बे का भी कचरा डाले जाने की योजना है। अगर इन कस्बों का भी यहां पर कचरा डालना शुरू कर दिया तो यहां पर कूड़े का पहाड़ बन जाएगा। जिसके चलते लोग नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होंगे।

30 जुलाई को दिया जाएगा संाकेतिक धरना
पार्षदों की आयोजित बैठक में  सर्व सम्मति से 30 जुलाई को कचरा डम्पिंग प्वाइंट के पास क्रमिक धरना देने का फैसला लिया है। साथ ही  वक्ताओं का तर्क था कि वे यहां पर शांतिपूर्वक तरीके से धरना देंगे।  इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत भी करवाया जाएगा। अगर उसके बाद भी जिला प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी तो वे आगामी आंदोलन की रणनीति तय करेंगे। क्योंकि आबादी के पास कचरे का ढ़ेर लगाना बेहद गलत है। थोड़ी सी हवा चलते ही यहां पर कचरे निकलने वाली जहरीली गैसे लोगों  के घरों तक पहुंचती है। जिसकी वजह से लोगों में सांस की बीमारी फैलने की आशंका बन रही है। वे किसी भी सूरत में शहर के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

 

चौगामा खाप भी ले चुकी है फैसला
विगत में गांव हालवास की पंचायत घर में चौगामा खाप के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। बैठक में सर्व सम्मति से कचरे के डम्पिंग यार्ड को यहां से शिफ्ट कराए जाने का  फैसला लिया था। उस वक्त यह भी निर्णय हुआ था कि 30 जुलाई को  चौगामा खाप के अंतर्गत आने वाले गांवों के लोग प्रदर्शन में शामिल हो कर डम्पिंग यार्ड को यहां से शिफ्ट करवाएंगे। इस मौके पर वाईस चेयरमैन सतेंद्र मोर, नगरपार्षद सुभाष तंवर, संदीप यादव, कृष्ण शर्मा, अनिल कुमार, विनोद कुमार, मनीष गुरेजा, पवन सैनी, हरदीप डुडेजा, अशोक कामरा, सुदामा सिंह, विनोद चावला, शिवकुमार, मनोज खन्ना, पार्षद प्रतिनिधि संजय सिंह, पार्षद महाबीर, गोविंदराम, अंजू, सूर्यकांत, अजय कुमार के अलावा अन्य पार्षद मौजूद थे।

 

प्रिय पाठको
हमारी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार आपको अच्छे लगें तो आप इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करे व घंटी का आइकॉन दबाएं l ख़बरों को शेयर भी करें l वेबसाइट पर समाचार व् विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए हरज्ञान चौधरी (मुख्य सम्पादक) से मोबाइल पर सम्पर्क करें l मोबाईल नंबर 9466887896 –

Related Articles

Back to top button