राजनीति
नगरपार्षद बिफरे, मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं की गई तो चलाएंग आंदोलन
भिवानी l सोमवार को मांगों को लेकर नगरपरिषद व नगरपालिकों के पार्षदों ने •ाी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया। इसी क्रम में नगरप पार्षदों ने शहर में जुलूस निकालकर उपायुक्त के माध्यम से सीएम को ज्ञापन •ोजा। इस पर उपायुक्त ने उनकी मांगों को सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन किया।
नगरपरिषद के पार्षद पार्षद संदीप यादव की अगुवाई में उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान ज्ञापन सौपने के बाद पार्षदों का तर्क था कि असल जनप्रतिनिधि पार्षद है और वे ही जनता के बीच रहते है। जनता विकास कार्यो को लेकर जवाब तलबी करती है। ऐसे में उनको विकास कार्य करवाए जाने के लिए ग्रांट व अन्य अधिकार दिलाए जाने निहायत जरूरी है। क्योंकि जनता उनको चुन कर •ोजती है और उनसे विकास कार्य करवाने की अपेक्षाएं होती है। फिलहाल उनके पास विकास कार्य करवाए जाने के लिए कोई फंड व कोष नहीं है। ऐसे में उनको नप चेयरमैन या अन्य अधिकारियों पर आश्रित रहना पड़ता है। कई बार लोग चाहते है उस इलाके में विकास कार्य नहीं हो पाते,बल्कि अन्य जगहों पर कार्य करवाए जाते है। जो जनता के लिए गौण होते है।
मंच संचालन पार्षद विनोद चावला ने किया और पार्षदों के समक्ष आने वाली समस्याएं रखी। उन्होंने बताया कि पार्षद ही जनता व सरकार के बीच असल कड़ी है। पार्षदों के माध्यम से ही विकास कार्य करवाए तो जनता के मनमाफिक इलाकों में कार्य हो सकेगें। उन्होंने सरकार से पार्षदों को सालाना 10 लाख रुपये स्वैच्छिक ग्रांट राशि जारी करने, पार्षदों का मानदेय कम से 25 हजार रुपये मासिक करने, पार्षदों का मेडिकल बीमा, जीवन बीमा सरकारी स्तर पर, पार्षदों का कार्यकाल समाप्त होने पर उनके लिए पेंशन योजना लागू करने, नगरपरिषद या नगरपालिका में जो •ाी सब कमेटी या कमेटी का गठन चुनाव द्वारा करवाए जाने, वार्डपार्षद से उस वार्ड में किए गए विकास कार्य में मौजूद पार्षद की अनुमति से बिल •ाुगतान,टेंडर आदि की प्रक्रिया अमल में लाने तथा पार्षद के हस्ताक्षर अनिवार्य तौर पर करवाने, निविरोध चुने गए पार्षदों को सरपंचों की तरह विशेष ग्रांट जारी करने, नगरपरिषद में वितिय कमेटी व पेमेंट अप्रूवल कमेटी में तीन.तीन पार्षदों को चुनाव द्वारा लिए जाने की मांग उठाई।
पार्षदों का तर्क था जब तक ये मांगे पूरी नहीं हो जाती तो आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर सदंीप यादव, सु•ााष तंवर, विनोद चावला, अंकुर कौशिक, हर्षदीप, कृष्ण शर्मा, अनिल, अजय, सुक्रम, आकाश मस्ता, विनोद बेडवाल, जयबीर रंगा, अनिल मास्टर, महाबीर देवसरिया, अ•िाषेक दुगगल, रेणू, कर्मबीर यादव, कविता, कमलेश,मनीष गुरेजा, बिल्लू बादशाह,अंकित आदि मौजूद थे।