[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

भीम आर्मी अध्यक्ष पर हमले के विरोध में जंतर मंतर पर जारी प्रदर्शन में समर्थन देने पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा

–कहा – कुछ लोगों द्वारा देश के संविधान को बचाने के लिए उठी आवाज़ को दबाने का प्रयास हो रहा है
–चंद्रशेखर आजाद पर हुआ कायराना हमला दलित, वंचित वर्ग की आवाज़ कुचलने की कोशिश, जो कभी कामयाब नहीं होगी – दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में जारी प्रदर्शन में पहुँचकर उन्हें अपना समर्थन दिया।

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के विरुद्ध जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा।

इस विरोध प्रदर्शन में देश भर से बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद पर हुआ कायराना हमला केवल उन पर हमला नहीं था, बल्कि कुछ लोगों द्वारा दलित वर्ग, वंचित वर्ग, किसान-मजदूर वर्ग पर हमला था। ये ताकतें देश के संविधान को बचाने के लिए उठ रही आवाज़ को कुचलने व दबाने की कोशिश कर रही हैं, जिसमें वो कभी कामयाब नहीं होंगी।

भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के विरुद्ध जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों के साथ मंच पर विराजमान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा।

उन्होंने दलित विरोधी मानसिकता रखने वाली ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे चंद्रशेखर आजाद को अकेला न समझें, हम उनके साथ खड़े हैं। चंद्रशेखर आजाद की आवाज़ को ऐसे हमलों से दबाया नहीं जा सकता। उनकी आवाज़ में हम सभी अपनी आवाज़ मिलाते हैं। ये आवाज़ सड़क पर ही नहीं, अपितु संसद में भी गूँजेगी।
*

Related Articles

Back to top button