बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

-सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने किया जुई अनाज मण्डी का औचक निरीक्षण-

किसानों और आढतियो से ली सरसों खरीद की जानकारी-
अधिकारियो को उचित प्रबंध करने के दिए दिशा-निर्देश-

भिवानी/जुई,09 अप्रैल। लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने आज वीरवार सायं जुई की अनाज मंडी का दौरा किया। जहां उनके साथ एसडीएम महेश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों एवं व्यापारियों से भेंट कर उनकी समस्याएं विस्तार से सुनीं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कार्य करने को कहा। निरीक्षण के दौरान मंडी में व्याप्त विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया और मंडी को और अधिक सुव्यवस्थित तथा किसान हितैषी बनाने पर चर्चा हुई।

 

इस अवसर पर एसडीएम श्री महेश कुमार, हैफैड के जिला प्रबंधक पुनीत पंघाल, कृषि विपणन बोर्ड के डीएमईओ श्याम सुन्दर बंसल, डीएफएससी अनिल कुमार अरोङा, वैयर हाऊसिंग कोर्पोरेशन के जिला प्रबंधक दिलबाग सिंह गिल, महेन्द्र सिंह तंवर, राजा सरपंच लेंघा, रमेश ठेकेदार, धूप सिंह गोलागढ, मांगे राम, रामपाल, उदयभान बिजलाना बास, बाबुलाल जुई, विजय लालावास,
रमेश लालावास सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, किसान एवं गणमान्य व्यापारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button