नूंह में हुई हिंसा से पहले सोशल मीडिया पोस्ट भड़काऊ डालने व भिवानी में राजस्थान के नासिर-जुनैदकी हत्या के आरोपों में वांछित मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l नूंह पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। मोनू को उसी के गांव मानेसर की मार्केट से पकड़ा गया।
मोनू को गिरफ्तारी के बाद नूंह कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भौंडसी जेल भेज दिया। मोनू को जेल छोड़ने पहले ही राजस्थान पुलिस को उसका ट्रांजिट रिमांड मिल गया। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। उसे लेकर राजस्थान पुलिस रवाना हो गई है।