बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

खैरड़ी हैड पहुंचे विधायक सर्राफ, दादरी-भिवानी डिस्ट्रीब्यूटरी में छोड़े पूरा पानी

पानी की चोरी कतई बर्दाश्त नहीं:सर्राफ

भिवानी।

विधायक घनश्याम सर्राफ खैरड़ी हैड पहुंचे। वहां पर पहुंचकर भिवानी डिस्ट्रीब्यूटरी व दादरी डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी छोड़े जाने की जानकारी ली। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों से दोनों डिस्ट्रीब्यूटरियों में क्षमता के हिसाब से पूरा पानी छोड़े जाने के निर्देश दिए और कहा कि इस मामले में किसी तरह की कोई ढिलाई या कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से नहरों पर गश्त बढाकर पानी की चोरी रोकने के भी सख्त निर्देश दिए। ताकि नहर व माइनरों के अंतिम छोर पर पूरा व पर्याप्त पानी पहुंच सके।

विधायक घनश्याम सर्राफ अचानक खैरड़ी पहुंच गए। वहां पहुंचते ही उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चरखी दादरी  व भिवानी डिस्ट्रीब्यूटरी में पानी छोड़े जाने की जानकारी मांगी। किस डिस्ट्रीब्यूटरी की मांग कितनी है और उनमें कितना पानी चलाया जा रहा है। इस दौरान दादरी डिस्ट्रीब्यूटरी में 220 की अपेक्षा 236 क्यूसेक पानी चलाए जाने की  जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने पर विभाग के आला अधिकारियों से  पीछे से कितना नहरी पानी छोड़े जाने की भी जानकारी ली। करीब आधे घंटे तक विधायक सर्राफ वहीं पर बैठे रहे। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारी ने वहां पर पहुंचे अधिकारियों से पानी की हर हाल में चोरी रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की चोरी रोकने के लिए वे दिन रात नहर व माइनरों पर गश्त करे। हर माइनर व नहर के अंतिम छोर पर पूरा पानी पहुंचाने का प्रयास करें। ताकि किसानों के खेतों की सिचाई हो सके।

क्या कहते है विधायक

विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि उन्होंने खेरड़ी हैड का निरीक्षण किया है और वहां पर पानी के बंटवारे की भी जानकारी ली। किस नहर में कितना पानी छोड़ा गया है। चरखी दादरी डिस्ट्रीब्यूटरी के बारे में जानकारी मांगी तो बताया गया कि उक्त नहर में 220 क्यूसेक की मांग पर 236 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि माइनरों के अंतिम छोर पर पानी पहुंचाने के निर्देश दिए गए है। इस मामले में किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button