[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

मेरी माटी-मेरा देश अभियान: 311 कलशों में भरकर हरियाणा से दिल्ली जाएगी माटी- स्कूल शिक्षा मंत्री

 चण्डीगढ़- हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत हरियाणा से 311 कलशों में मिट्टी भर कर दिल्ली ले जाया जाएगा जिससे अमृत वाटिका विकसित की जाएगी। यह अभियान स्वतंत्रता, एकता और अखंडता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित है।


स्कूल शिक्षा मंत्री ने यह बात यमुनानगर जिला में राजकीय महाविद्यालय छछरौली में आयोजित मेरी माटी-मेरा देश अभियान के दौरान कही। श्री कंवर पाल ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत दिल्ली में अमृत वाटिका बनाने के लिए देश के कोने -कोने से 7500 कलशों में मिट्टी भर कर ले जाएंगे। यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी।

 

श्री कंवरपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान अब जन-जन का अभियान बन चुका है। देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदों के गांवों से मिट्टी लेकर कलश में एकत्रित की जा रही है।


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल के साथ गांव की मिट्टी और हाथों में दीये लेकर देश की एकता और अखंडता की शपथ ली। इस अवसर पर देश सेवा करने वाले पूर्व सैनिकों को फूल माला पहनाकर और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button