मानसिक स्वास्थ्य का जीवन में अहम योगदान – सुमन मदान ।।
Mental health plays an important role in life - Suman Madan.
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-26-at-19.03.26-780x470.jpeg)
रोहतक l अर्पण इंस्टीट्यूट फॉर मेंटल हैंडिकैप्ड चिल्ड्रन के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांधी कैंप में विकलांगता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । संस्थान की प्रिंसिपल श्री मति सुमन मदान जी ने बताया कि , बच्चों के अंदर चार तरह की विकलांगताए होती हैं , जिनका समय पर ध्यान न देने पर वो बच्चों के भविष्य को खराब कर सकती हैं , जिन्हें समय रहते हुए पहचान लेना आवश्यक होता हैं। ओर मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को परिवार के लोग एक बोझ समझने लग जाते हैं । जोकि एक गलत धारणा बनी हुई हैं
उनहोंने कहा किआज वर्तमान समय में जहां एक तरफ मानसिक रूप से बीमार बच्चों को समझने और बेहतर बनाने के लिए स्पेशल एजुकेशन दी जाती हैं , जिससे काफी हद तक उन बच्चों को सामान्य चीजें समझने में मदद मिलती हैं ।
बीएड द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक करके लोगो को जागरूक किया गया , जिसमें छात्रा आंचल ने चार तरह की होने वाली मानसिक विकलांगताओं को दर्शाया , की किस तरह से एक बच्चे को समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। नुक्कड़ नाटक के पश्चात कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों ने मिलकर गांधी कैंप में जागरूकता रैली निकाली । जिसका उद्देश्य स्पेशल एजुकेशन की महत्ता को जानना और उसको बढ़ावा देना था ।