खेलब्रेकिंग न्यूज़
करनाल में आयोजित खेल महाकुंभ में जिला भिवानी की पुरुषों की हैंडबाल टीम ने गोल्ड मैडल कब्जाया

भिवानी। करनाल में आयोजित खेल महाकुंभ में जिला भिवानी के पुरूष टीम ने चैंपियनशिप पर अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए भिवानी के झंउे को ऊपर रखते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर टीम कोच हरिस्वरूप को डीएसओ धरेंद्र हुड्डा ने बधाई दी। साथ ही फोन पर डा. सुरज साई, मनजीत डांढा, जगबीर गोयत, प्रवींद, दिलबाग आदि ने बधाई दी।
टुर्नामेंट में मुख्यरूप से रमेश भोला, हैंडबाल प्रशिक्षक संदीप बलौदा, टीम कैप्टन मोहित घणघस भोला ने फाईनल मुकाबले में अधिक गोल दागे व अपनी टीम को इस मुकाम पर पहुंचाया। प्रतियोगिता में भिवानी ने 27 व रोहतक ने 20, क्वाटर फाईनल में भिवानी ने 18 व कैथल ने 12, सेमी फाईनल में भिवानी ने 35 चरखी दादरी ने 25, फाईनल में भिवानी ने 37 व हिसार ने 31 अंक प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता।