शख्सियत

सादगी और पवित्रता की प्रतिमूर्ति दीदी मन मोहिनी का पुण्य स्मृति दिवस मनाया

भिवानी:  रुद्रा कॉलोनी स्थित दिव्य भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में संस्था में दीदी के नाम से अलग पहचान बनाने वाली महान विभूति मन मोहिनी का पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर शाखा संचालिका बीके रजनी बहन ने बताया कि संस्था के पल्लवित बीज से वटवृक्ष बनने तक के सफर में इस हस्ती की बड़ी बहुत बड़ी भूमिका रही है।  ईश्वरीय कार्यों में बढ़-चढक़र अपने जीवन को समर्पित करने वाली दीदी मन मोहिनी एक धनाढ्य परिवार से संबंध रखती थी परंतु जब यज्ञ की स्थापना के समय से यह संस्था से जुड़ी तो इन्होंने अपने जीवन को परिवर्तित कर दिया।

दीदी कहा करती थीकि  हर घड़ी अंतिम घड़ी है इसलिए शुभ कार्य को कभी कल पर मत छोड़ो।अपने समय को व्यर्थ ना कर श्रेष्ठ कार्य में लगाने की शिक्षा अपने जीवन से देती रहीं। स्नेह और शक्ति का बैलेंस रखने वाली, मर्यादाओं में दृढ़ता, वाणी में मधुरता,अंगद के समान मजबूत इरादे रखती थी ऐसी थी।  उन्होंने 1969 से प्रकाशमणि दादी जी के साथ संयुक्त रूप से संस्था के कार्यभार को संभाला। जिसका हर श्वास केवल और केवल सेवा के लिए था ऐसी महान हस्ती जिसने शब्दों से नहीं बल्कि अपने जीवन से त्याग और तपस्या का उदाहरण दिया।

ऐसी सादगी और पवित्रता की प्रतिमूर्ति मन मोहिनी दीदी 28 जुलाई 1983 को अपने भौतिक शरीर को छोड़ अव्यक्त वतन वासी बन गई । अपनी सेवाओं से सबके दिल पर राज करने वाली दीदी को आज हम शत-शत नमन करते हैं। इस अवसर पर बीके मंजू अग्रवाल ,बीके कलावती, बीके राजकुमार व बीके वशिष्ठ समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button