जेजेपी एस सी व पंचायतीराज प्रकोष्ठों की हुई बैठक
राजेंद्र कुमार
सिरसा। जननायक जनता पार्टी (जजपा) के एससी प्रकोष्ठ व पंचायतीराज प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक यहां जिला कार्यालय में हुई। एससी प्रकोष्ठ की बैठक में प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक रमेश खटक मुख्य रूप से शामिल हुए जबकि पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुनील मूंड ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। दोनों बैठकों की अध्यक्षता जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने की।
एससी प्रकोष्ठ के संयोजक रमेश खटक ने कहा कि जेजेपी ने प्रदेशवासियों से किए गए अपने अधिकांश वायदे पूरे किए हैं। उन्होंने बताया कि चौधरी देवीलाल व जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सदैव सभी वर्गों को सम्मान दिया है और इसका प्रत्यक्ष प्रमाण अनूप धानक को श्रमराज्य मंंत्री व समाज के 4 अन्य लोगों को विभिन्न विभागों का चेयरमैन नियुक्त किया जाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने सभी से आह्वान किया कि पार्टी ने वर्ष 2024 में मिशन दुष्यंत चौटाला को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और सभी को इस मिशन को पूरा करने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा।
जेजेपी के पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुनील मूंड ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के मार्गदर्शन में हरियाणा में पंचायतीराज प्रणाली को इतना अधिक मजबूत किया है कि उसकी मिसाल देश के अन्य राज्यों में भी दी जाने लगी है। प्रदेश संयोजक ने भी प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे जिलेभर में पार्टी की नीतियों को प्रचारित करते हुए सभी सरपंचों, ब्लॉक समिति सदस्यों, पंचों आदि के सहयोग से पार्टी द्वारा निर्धारित मिशन 2024 को पूरा करने में जुटें।