[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

60 हज़ार सरकारी भर्तियाँ दिसम्बर तक पूरा करने का संकल्प भूले मनोहर लाल खट्टर: दिव्यांशु बुद्धिराजा

हरियाणा के बेरोजगार याद दिलाएंगे मुख्यमंत्री को उनका संकल्प

 

चंडीगढ़ : ख़ाली पड़े पदों को भरने की माँग को लेकर शनिवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने सीईटी और टीजीटी के अभ्यर्थियों के साथ मिलकर एक संयुक्त प्रेस वार्ता की बुद्धिराजा ने मनोहरलाल सरकार को असक्षम सरकार करार देते हुए बताया कि कभी पेपर लीक मामले को लेकर तो कभी कोर्ट में मुक़दमे के चलते सीईटी की ग्रूप सी , ग्रूप डी व TGT की भर्तियां अधर में लटकी हुई हैं। पिछले काफी समय से हरियाणा के युवा सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि सरकार जल्द से जल्द इन भर्तियों को पूरी करे।

बता दें कि CET ग्रूप C व ग्रूप D , TGT , पुलिस कोंस्टेबल , ITI इन्स्ट्रक्टर की भर्तियाँ मिलाकर लगभग 60 हज़ार भर्तियों को दिसंबर महीने तक पूरा करने का संकल्प मुख्यमंत्री ने लिया था  इसीलिए हरियाणा के नौजवान प्रदेश के मुख्यमंत्री को उनका संकल्प याद कराना चाहते हैं। जिसके लिए प्रदर्शन रत युवा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे ताकि वे सभी विधानसभा में जाकर मुख्यमंत्री को उनका संकल्प याद दिला सकें। वहीं टीजीटी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि टीजीटी की 7471 भर्तियां भी अभी तक पूरी नहीं की गईं हैं।इस मामले में सरकार बड़ा ही ढीला रवैया अपनाने हुए कोर्ट में बिना किसी तैयारी के चली जाती है और तारीख पर तारीख लेकर आ जाती है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के अंदर सरकारी भर्तियां न होने के पीछे बड़ा कारण सरकार का लापरवाह होना है। सरकार कोर्ट के अंदर मजबूती से अपनी पैरवी नहीं करती जिसके चलते हरियाणा के अंदर सरकारी भर्तियां लटकी रह जाती हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खत्री ने 60000 सरकारी भर्तियां 31 दिसंबर तक पूरी करने का जो संकल्प लिया था वह संकल्प अब पूरा होता प्रतीत नहीं हो रहा 7471 टीजीटी अभ्यर्थियों के मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बुद्धिराजा ने कहा कि अक्तूबर 2022 से शुरू हुई इस प्रक्रिया में प्रभावित युवा अब तक 10 सांसदों, 25 विधायकों 22 ज़िलों के उपायुक्तों से मुलाक़ात कर चुके हैं लेकिन एक साल से ज़्यादा बीतने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है।

 

इस मौक़े पर 7471 TGT अभ्यार्थियों के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र रावत ने भी सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार नौकरियाँ लटकाकर प्रदेश में बेरोज़गारी को बढ़ावा दे रही है। ग्रूप सी के लिए 32000 भर्तियां और ग्रुप डी के लिए 13500 भर्तियां हैं। जिनकी सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 19 दिसंबर रखी है। जैसा कि पिछली चार सुनवाइयों के दौरान बिना किसी तैयारी के सरकार की ओर से पैरवी की गई और अगली तारीख ले ली गई। युवाओं ने मांग की है कि इस बार पूरी तैयारी के साथ सरकार कोर्ट में पैरवी करे और इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करके युवाओं को ज्वाइनिंग दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रुप डी से पहले ग्रुप सी की भर्तियाँ की जानी चाहिए , अगर ग्रुप डी की भर्ती पहले हुईं और ग्रूप सी की बाद में हुई तो ग्रूप डी में भर्ती हुए अच्छे अभ्यर्थी ग्रुप सी में चले जाएंगे और ग्रुप डी की पोस्ट ख़ाली रह जाएंगी l

इस मौक़े पर इनके साथ रामफल स्वामी , सुशील , प्रमोद , सुभाष यादव , सरोज , अर्चना , मोहित क़दियान , अमर डांगी , रेणु , राहुल , प्रियंका , पिंकी , मनन यादव , अभिमन्यु आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button