देश-दुनियाराजनीति

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया कांग्रेस वर्किंग कमेटी CWC का ऐलान, जानिए हरियाणा के किन दिग्गज नेताओं को मिली जगह

Congress Working Committee List: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है. कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कुल 39 सदस्यों को शामिल किया गया है.

वहीं, इस कार्य समिति में आनंद शर्मा और शशि थरूर समेत G-23 के कई ऐसे नेताओं को भी जगह मिली है जो कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. सीडब्ल्यूसी का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था. कांग्रेस में फैसले लेने वाली ये सबसे बड़ी कमेटी है. हालांकि पुरानी वाली कमेटी से इस नई कमेटी में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. सूची जारी करने से पहले पिछले कई महीनों बैठकों का दौर चला है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कई बैठकें कीं.

इन लोगों को किया गया शामिल

सीडब्ल्यूसी में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, आनंद शर्मा, समेत कुल 39 नेता शामिल हैं. इसके अलावा 32 स्थाई आमंत्रित सदस्य, 9 विशेष आमंत्रित सदस्य, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्षों को भी जगह दी गई है.

हरियाणा कांग्रेस के इन दिग्गज नेताओं का नाम
कांग्रेस वर्किंग कमेटी में हरियाणा कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं का नाम भी शामिल है. कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, हरियाणा और दिल्ली कांग्रेस इंचार्ज दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का नाम भी CWC स्थाई आमंत्रित लिस्ट में शामिल किया गया है.

Related Articles

Back to top button