Lifestyleदेश-दुनियाबिज़नेसराजनीतिशख्सियत
Trending

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक कैंपस में लगे रहबर ए आज़म, दीनबंधु सर चौधरी औरछोटू राम की आदम कद प्रतिमा: छात्र नेता सुधीर Https

खाप पंचायत, रोहतक बार काउंसिल और चौधरी छोटू राम शिक्षा समिति सांपला ने किया छात्रों की मांग का समर्थन।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के यू एस ओ प्रधान छात्र नेता सुधीर सहारण और उनके साथियों ने पिछले कई वर्षों से मांग उठा रखी है कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में किसान, मजदूर और कैमेरा वर्ग के मसीहा दीनबंधु सर चौधरी छोटू राम की आदम कद प्रतिमा विश्वविद्यालय परिसर में यथाशीघ्र लगी चाहिए। लेकिन प्रशासन केवल आश्वासन देता आ रहा हैं । छात्र नेता सुधीर सहारण जो पिछले दो दिनों से इस मांग को लेकर भूख हड़ताल पर हैं ,का कहना है कि विद्यार्थियों को लिखित में आश्वासन मिलन चाहिए ताकि प्रतिमा की समय बध तरीके से स्थापना हो सके।

 

वरिष्ठ विद्यार्थी नेता विक्रम दामोलिया ने कहा कि चौधरी छोटू राम की प्रतिमा यथाशीघ्र स्थापित की जाएगी ,इसका आश्वासन लिखित में मिलना चाहिए। विद्यार्थियों की इस मांग का समर्थन करने के लिए 29 मार्च प्रातः मलिक खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक और प्रतिनिधि राजवीर मलिक भूख हड़ताल कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे और उन्होंने मलिक खाप की तरफ से विद्यार्थियों की मांग का समर्थन करते हुए वाइस चांसलर महोदय से अनुरोध किया है कि युवाओं को जीवन में कुछ कर गुजरने

 

की प्रेरणा देने के लिए दीनबंधु सर चौधरी छोटू राम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को शीघ्र माना जाए। वही रोहतक बार काउंसिल के प्रधान दीपक हुड्डा ,उपप्रधान अजय ओहल्याण, महासचिव राजकरण पंघाल और एडवोकेट सुधीर मलिक ने भूख हड़ताल पर बैठे सुधीर सहारण के पास पहुंचकर, विद्यार्थियों की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए वाइस चांसलर महोदय से इस मांग को शीघ्र मानने की गुजारिश की । चौधरी छोटू राम शिक्षा समिति सांपला के प्रधान रूपचंद और समिति के सदस्य रणवीर सिंह अशोक ओहल्याण और सत्यवान ने भी विद्यार्थियों की मांग को यथाशीघ्र पूरा करने की मांग का समर्थन किया।

 

Related Articles

Back to top button