[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

सत्यपाल मलिक के नेतृत्व में गढ़ी सांपला में महापंचायत 22 जून को

धनखड़ खाप के राष्ट्रिय अध्यक्ष एवं सर्व खाप पंचायत के कोऑर्डिनेटर डॉ ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि किसानों के लिए MSP लागु करवाने व अग्निपथ को रद्द करवाने के लिए 22 जून 2023 को सुबह 10 बजे गढ़ी सांपला में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस महा पंचायत के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल श्री सत्यपाल सिंह मलिक होंगे l

 

डॉ ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि पिछले एक वर्ष से चौधरी छोटूराम संग्रहालय गढ़ी सांपला में हम किसानों के लिए MSP की माँग रखते हुए व अग्निपथ को रद्द करवाने के लिए लगातार धरनारत हैं। लेकिन सरकार हमारी ना सुनते हुए लगातार किसानों, युवाओं व महिलाओं पर अत्याचार करती जा रही है। डॉ. धनखड़ ने सभी खापों के प्रतिनिधियों से निवेदन किया कि इस संघर्ष में हमारी मदद करें। इसलिए 22 जून 2023 को सुबह 10 बजे गढ़ी सांपला में महापंचायत में ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में पहुँच कर कुछ ठोस निर्णय लें जिससे समाज की प्रगति व उन्नति का रास्ता निकले।

महा पंचायत में रखे जाने वाले मुख्य मुद्दों में अग्निपथ रद्द करने, MSP की गारंटी देने और महिलाओं को न्याय शामिल हैं l डॉ. धनखड ने आंदोलित पहलवान खिलाड़ियों को भी इस पंचायत में पहुंचकर अपने विचार रखने का अनुरोध किया l डॉ. धनखड ने कहा कि अपनी फसल और नस्ल को बचाए रखने का दायित्व आप युवा पीढ़ी पर है जिसे ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए l

Related Articles

Back to top button