Live press confrence:हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का हुड्डाकरण हुआ: रविशंकर प्रसाद

*राहुल गांधी ने जिन राज्यों में कांग्रेस के नेताओं के हाथ मिलवाये वहाँ कांग्रेस चुनाव हारी: रविशंकर प्रसाद*
भाजपा वरिष्ठ नेता व सांसद श्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हर जगह अखिल भारतीय कांग्रेस सुनाई देता है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि कांग्रेस यहाँ हुड्डा कांग्रेस बन गई है। इतना ही नहीं राहुल गांधी को भी यहाँ अनुमति लेकर आना पड़ता है। यहाँ राहुल गांधी की गठबंधन की इच्छा थी लेकिन हुड्डा साहब ने इससे इनकार कर दिया। आज के समय में कांग्रेस पार्टी का हुड्डाकरण देखकर आश्चर्यचकित होना स्वाभाविक है। जिस तरह से कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा के साथ व्यवहार हुआ वह सर्वविदित है। राहुल गांधी ने हरियाणा में आकर 2 लोगों के हाथ मिलवाए थे, लेकिन अच्छा होता अगर बंद कमरे में हाथ मिलवाते।
श्री प्रसाद ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह और कमल नाथ का हाथ मिलवाया था, उसका परिणाम जगजाहिर है। छत्तीसगढ़ चुनाव के समय भी भूपेश बघेल और टी.एस. सिंहदेव के हाथ मिलवाए गए थे, जयपुर में भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के भी हाथ मिलवाए गए थे लेकिन इन सबका परिणाम एक ही रहा है कि हर जगह कांग्रेस को हार मिली है।