राजनीति

खिड़वाली में हवन पाठ कर के रखी नए मंदिर की नींव

रोहतक l निकटवर्ती गांव खिड़वाली में दादा मोहनदास के पवित्र स्थल प्रांगण में नये मन्दिर निर्माण हेतु ग्रामीण और मंदिर कमेटी ने महान संत बाबा कालिदास महाराज के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन करवा कर मंदिर की आधारशिला रखी।

भूमि पूजन के अवसर पर बाबा कालिदास महाराज ने धर्म की महिमा पर प्रकाश डालते हुए बताया की धर्म हमारे को जीवन की राहत दिखता है और शुभ कर्मों की तरफ मानव मनुष्य को दे जाता है धर्म व्यक्ति को पाप कर्मों से दूर रहने की प्रेरणा देता है ।

भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर रामकरण हुड्डा, प्रधान सर्व हुड्डा खाप , रामफूल हुड्डा कार्यकारी प्रधान हुड्डा खाप,राजेश फौजी,शमशेर हुड्डा, मोनू हुड्डा, सरपंच बिजेंद्र राठी ,मन्दिर कमेटी, गौशाला कमेटी सदस्यों सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और एग सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button