स्व. महासिंह भूरानिया ने ताउम्र दलित-पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया : जोगपाल
भिवानी : अनुसूचित जाति/ जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ की जिला भिवानी के तत्वावधान में यहां दादरी रोड स्थित डॉ बी आर अंबेडकर लाइब्रेरी में परिसंघ के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व पूर्व प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय महासिंह भूरानिया एडवोकेट की तीसरी बरसी पर उन्हें याद करते हुए । उनके चित्र पर माला व पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस अवसर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान सीताराम रंगा व मंच का संचालन महासचिव मा. हरीश मेहरा गोछी ने किया । इस अवसर पर एक विचार संगोष्ठी भी आयोजन किया गया। विचार संगोष्ठी मे संबोधित करते हुए करते हुए परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जोगपाल ने बताया कि उनका पूरा जीवन गरीब- दलित पिछड़े वर्ग के सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष में लगा रहा।
वे 1997 से डॉ उदित राज- पूर्व सांसद के नेतृत्व में अनुसूचित जाति/ जनजाति संगठनों के भारतीय परिसंघ के आह्वान पर चलाए जा रहे आंदोलन से जुड़े। प्रदेश तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते संगठन को बहुत मजबूती के साथ हरियाणा के अंदर खड़ा किया । जिस कारण हरियाणा की तरफ से पूरे प्रदेश में परिसंघ को काफी मजबूती मिली । उनके नेतृत्व में बड़े धरने- प्रर्दशन , बड़ी बड़ी रैलियां जींद में तथा दिल्ली में हुई । पूरे हरियाणा के क्षेत्र में उनका व्यक्तित्व का काफी असर था ।ऐसे महान पुरुष के लिए आज उनको याद करते हुए उनके आदर्श पर चलते हुए हम इनके जीवन से इस रूप में प्रेरणा लेते है । उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए पूरे देश – प्रदेश में परिसंघ की मजबूत करेगे।
स्व.महासिह भूरानियॉ के दलित व पिछड़े वर्ग के समाज के लिए गए उनके द्वारा योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त संगोष्ठी में प्रदेश सचिव सुंदर सिंह लोहान ने भी अपने संबोधन में श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
बैठक में अन्य पदाधिकारी रण सिंह सभ्रवाल, बलवान सिंह दहिया, डा. वीरेन्द्र पंवार, हरिराम अधीक्षक,सुरेश विधवान एडवोकेट,राजकुमार कालवास एडवोकेट, पंकज बागड़ी, सुदर्शन पोडिया, पंजाब सिंह,ताराचंद , सत्यवान शास्त्री व रामकुमार दिनोदिया आदि गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने पुष्प अर्पित कर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला के प्रधान सीताराम रंगा ने जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन के विस्तार तथा आगामी गोलमेज कांफ्रेंस की तैयारी पर भी चर्चा की। आगामी 18 जून 2023 को रोहतक के गुरु रविदास गुरुद्वारा तेज कॉलोनी नजदीक पाड़ा मोहल्ला रोहतक में परिसंघ का गोलमेज सम्मेलन- राज्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।इसमें सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने उसकी तैयारी चर्चा की गई। सभी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि आरक्षण कानून बनाने गोलमेज सम्मेलन में भिवानी से काफी संख्या शामिल होंगे। अंत में जिला प्रधान सीताराम रंगा व जिला महासचिव मा. हरीश गोच्छी ने सभी आभार व धन्यवाद किया।