इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) नई दिल्ली के जनवरी सत्र 2025 के प्रवेश की अन्तिम तिथि बढ़ाई

लक्ष्मणगढ़ शहर के स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र 2312 के HOI प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत व समन्वयक एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कांटिया ने बताया कि इग्नू के जनवरी सत्र के सभी पाठ्यक्रमों में नवीन प्रवेश व रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर गई है। तथा इग्नू अध्ययन केन्द्र 2312 पर जनवरी सत्र से डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड एज्यूकेशन (डीईसीई) भी प्रारम्भ हो गया है।
HOI प्राचार्य डॉ. एन. एस. नाथावत ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से हमारे इग्नू अध्ययन केन्द्र 2312 में विभिन्न कोर्स, डिप्लोमा व सर्टिफेकेट के लिए फ्रेश एवं रि-रजिस्ट्रेशन प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जिनमें प्रवेश हेतु आवेदक अपना आवेदन इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिशन पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया कर सकता है। जनवरी सत्र में सभी कोर्सों के प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 फरवरी निर्धारित की गई।
उन्होंने बताया कि अब इग्नू अध्ययन केन्द्र पर बीए, एमए , ग्रामीण विकास, योगा, शांति अध्ययन सहित विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा पुस्तकालय विज्ञान व सूचना में सर्टिफिकेट (सीएलआईएस) इत्यादि पाठ्यक्रम संचालित है। महिला विद्यार्थी राज्य सरकार की बालिका दूरस्थ प्रोत्साहन योजना के तहत अपनी प्रवेश फीस का पुनर्भरण प्राप्त कर सकते हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थी स्नातक पाठ्यक्रमों में नियमानुसार प्रवेश शुल्क की रियायत प्राप्त कर सकते
हैं।