कुरुक्षेत्र पुलिस ने गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों के काटे चालान ।
पुलिस की विभिन्न टीमों ने किए 168 वाहन चालको के किये चालान ।
कुरुक्षेत्र,(राणा) । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू दिनांक 8 अगस्त 2023 को लेन ड्राईविंग के नियमों की उल्लंघना करने वाले तथा गलत दिशा चलने वाले वाहन चालको के खिलाफ अभियान चलाया । स्पैशल अभियान के तहत कुल 168 वाहन चालको के चालान किये गये जिसमे लेन चेंज की उल्लंघना करने पर 98 व गलत दिशा में चलने वाले 70 वाहन चालको के चालान किये गये।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग निर्देश में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए, गलत दिशा में चलने वाले तथा वाहनो के लिए लेन ड्राईविंग (बॉई लेन) निर्धारित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को आदेश देते हुऐ कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात के नियमों की पालना दृढता से करवाई जाए । मोटर वाहन अधिनियम-2017 के तहत गलत दिशा में चलने वाले व अपनी निर्धारित लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघना करने पर दिनांक 8 अगस्त 2023 को कुल 168 वाहन चालको के चालान किये गये जिसमे लेन चेंज की उल्लंघना करने पर 98 व रॉंग साइड ड्राईविंग करने वाले 70 वाहन चालको के चालान किये गये।
वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक भी किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के आदेशानुसार वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। अलग-अलग स्थानों पर पुलिसकर्मी आमजन के बीच रहकर यातायात नियमों की जानकारी दे रहें हैं। बस स्टैंड, आटो स्टैंड, ट्रक युनियन व शैक्षणिक सस्थानों में जाकर भी यातायात के नियमों के बारे में आमजन को जागरुक किया जा रहा है। फिर भी अगर कोई वाहन चालक यातायात के नियमों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।