[gtranslate]
[gtranslate]
Crimeब्रेकिंग न्यूज़

धर्मनगरी को नशा-मुक्त बनाने में प्रयासरत कुरुक्षेत्र पुलिस : सुरेन्द्र सिहं भोरिया

11 माह में जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया बरामद ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिहं भोरिया के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कारवाई करते हुए वर्ष 2023 के प्रथम 11 माह के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने मे कामयाब रही है। जिला पुलिस ने 11 माह में (जनवरी से नवम्बर तक) विभिन्न अपराधो में शामिल अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस टीम ने 11 माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 201 मुकदमें दर्ज कर 378 आरोपियों को लाखों रूपए के मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा गया। इस अवधि में आरोपियों से 78 किलो 165 ग्राम अफीम, 42 किलो 561 ग्राम गांजा, 15 क्विंटल 87 किलो 980 ग्राम चूरापोस्त, 02 किलो 138 ग्राम चरस, 515 ग्राम 262 मिलीग्राम स्मैक, 601 ग्राम 389 मिलीग्राम हैरोइन तथा 3736 नशीली गोलियां व 7 शीशी सीरप बरामद की गई। इसी अवधि के दौरान आबकारी अधनियम के तहत अवैध शराब तस्करी के 509 मुकदमें दर्ज कर 529 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों से लाखों रूपए की 4222 बोतल ठेका देसी शराब, 9374 बोतल अंग्रेजी शराब, 137 बोतल अवैध शराब, 07 बोतल बीयर व 665 लीटर लाहन तथा 02 चलती भट्ठी बरामद करके आरोपियों को जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहं भोरिया ने बताया कि उनका प्रयास केवल अपराधों पर अंकुश लगाना ही नहीं बल्कि समाज की मानसिक प्रवृति में बदलाव कर अपराधों को जड़ से मिटाना है। जैसा कि पुलिस का स्लोगन है सेवा, सुरक्षा और सहयोग उसी पर कार्य करते हुए महिलाओं और कमजोर वर्ग को उनके अधिकारों कानून के बारे में जागरूक किया जाकर अपराधों में कमी लाई जा रही है। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा इस तरह के प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे। कुरुक्षेत्र पुलिस का हरसंभव प्रयास है कि पीड़ित को बिना किसी भेदभाव व बिना देरी किये उचित न्याय दिलाया जाये। निष्पक्ष व प्रभावी जांच कर असल आरोपी को गिरफ्तार करके सख्त सजा दिलाई जाये।

Related Articles

Back to top button