Crime
Trending

जानिए ऐसा क्या हुआ कि लकड़ी काटने गई बेटी ने मां को कुल्हाड़ी से काट कर दी हत्या ?

मृतका के पति की शिकायत पर दो बेटियों व दामाद सहित पांच पर हत्या का केस दर्ज किया

 

 

चरखी दादरी। गांव पैंतावास कलां के खेतों में लकड़ियां काटने गई बेटी ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बेटी मौका से फरार हो गई। वहीं सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए वारदात में प्रयुक्त खून से सनी कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया। वहीं शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के पति का आरोप है कि मंझली बेटी ने पति के साथ बनाई योजना अनुसार हत्या की है। सदर थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर उसकी दो बेटियों, दामाद सहित पांच पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

शव को छोड़ फरार हुई, पुलिस ने मौका से शव के पास कुल्हाड़ी बरामद की

 

जानकारी के अनुसार पैंतावास कलां निवासी 45 वर्षीय उषा देवी अपनी मंझली बेटी निक्कू के साथ बुधवार शाम खेतों में लकड़िया लाने के गई थी। वहां उसने बेटी ने मां पर योजनाबद्ध तरीके से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गई। कुछ देर बाद ग्रामीण ने उषा का शव देख परिजनों और पुलिस सूचित किया। इसके बाद सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले जांच की। जांच के दौरान खून से सनी कुल्हाड़ी मौके पर बरामद हुई है।

सिविल अस्पताल पहुंचे मृतका उषा के पति सुनील ने बताया कि उनके तीन बेटी हैं। बड़ी दो बेटी शादीशुदा हैं जबकि छोटी बेटी अविवाहित है। मंझली बेटी निक्कू की शादी वर्ष 2022 में की थी। दिसंबर 2024 में उन्हें पता चला कि निक्कू 16 माह पहले अजय से तलाक ले चुकी है और उसके बाद भी वो उसके साथ रह रही थी। गत 19 दिसंबर को दामाद अजय बेटी निक्कू को छोड़ गया था और उसकी छोटी बेटी को साथ ले गया था। सुनील का आरोप है कि दामाद के कहे अनुसार यह वारदात की गई है। डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई थी। सदर थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर उसकी दो बेटियां निक्कू व नेहा, भिवानी के गांव खरकड़ी निवासी दामाद अजय, अजय की बहन व अजय की मां के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button