ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

किरण चौधरी ने महिला सम्मेलन में जुटाई भारी भीड़: सैलजा बोली लोग विकास मांगते हैं लेकिन बीजेपी जुमलों पर चुनाव लडऩा चाहती है

Ο हरियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार: किरण
Ο हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सविता मान के संयोजन में हुआ महिला सम्मेलन का आयोजन
Ο भारी संख्या में उमड़ी महिलाओं की भीड़
Ο विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी पहुंची जबकि समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने की।

भिवानी। वरिष्ठ नेता कुमारी  सैलजा   ने कहा कि 2024 का चुनाव आ गया है। लोग विकास मांगते है लेकिन बीजेपी केवल जुमलों से चुनाव लड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि श्रुति चौधरी यहां से एमपी का चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उन्हें वोट दे। वे रविवार को यहां हुडा पार्क के सामने महिला कांग्रेस प्रदेश कमेटी की महासचिव सविता मान द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी पहुंची जबकि समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने की। सम्मेलन में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी,जिससे सम्मेलन की आयोजित सविता मान गदगद नजर आई।

सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को देखकर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक किरण चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा व कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व सांसद श्रुति चौधरी गदगद हुई और उन्होंने सफल आयोजन पर महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं सम्मेलन आयोजक सविता मान और उपस्थित महिलाओं को बधाई दी।

सैलजा ने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा है। महिलाओं को महंगाई का सामना करना पड़ रह है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम व महंगाई आसमान छू रहे हैं। महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है। पूर्व मंत्री व तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सर्वे में भी उनकी हार उन्हें दिख गई है इसलिए वे अब हरियाणा में भी केंद्र के साथ चुनाव करवाने की सोच रहे है लेकिन हरियाणा में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी।

किरण चौधरी ने कहा कि किसानों के बच्चे हरियाणा से पलायन करके विदेशों में जा रहे है। कृषि मंत्री को भी किरण चौधरी ने आड़े हाथों लिया और कहा कि उनके द्वारा  महिलाओं पर की गई टिप्पणी काफी गलत है।   उन्होंने कहा कि आज बीजेपी 5 दिन होने के बावजूद अभी तक तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री घोषित नहीं कर पाई है। उन्होंने भी तीन राज्यो में कांग्रेस की हार का विश्लेषण करने की बात कही और सुधार की बात भी। वहीं महिला सम्मेलन की आयोजक सविता मान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है । आने वाला समय कांग्रेस का है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोग बदलाव चाह रहे है और बदलाव करेंगे भी।

उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने पर उपस्थित महिलाओं व कार्यकत्र्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि इस सम्मेलन से बीजेपी व अन्य दलों में नेताओं में बौखलाहट शुरू हो गई है। सम्मेलन की आयोजक सविता मान ने कहा कि सम्मेलन में उमड़ी महिलाओं भी भीड़ ने यह सिद्ध करके दिखा दिया कि वे विधायक किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच है कि महिलाओं को राजनीति में 50 फीसदी से अधिक भागीदारी दी जाए। इसी कड़ी में आज यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस इस अवसर पर प्रीतम सिंह लोहानी ,हरिसिंह सांगवान, शीशराम, देवराज महता, कृष्ण लेघां, अनिल सांगवान, , कल्लू भट्ट, अमन तंवर राघव, मनीषा, असीमा, सारिका, शिखा, रीना, सलीमन, सुनीता, निशा, गीता, बबीता, पिंकी, इंदु, कृष्णा, रिंकू, मूर्ति, बबीता, सरोज, प्रेमवती, भानमती, गीता, मीरा समेत अनेक कार्यकत्र्ता व नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button