खट्टर सरकार का नया “तुगलकी” फ़रमान ! अब हरियाणा की बेटियों की “छातियाँ मापेंगे”: रणदीप सुरजेवाला
Ο फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए !
Ο सेंट्रल पूलिस ऑर्गेनाइज़ेशन में भी महिलाओं की “छाती” मापने का कोई मापदंड नही l Ο खट्टर साहेब फ़ौरन हरियाणा की बेटियों से माफ़ी माँगे तथा ये शर्त वापस लें: रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर पर एक विडिओ बयान साँझा कर कहा है कि फारेस्ट रेंजर व डिप्टी फारेस्ट रेंजर की भर्ती में हरियाणा की बेटियों की “छातियाँ मांपने का काम करेगी सरकार l हरियाणा सरकार ने 7 जुलाई, 2023 को बाकायदा नोटिस और बयान जारी कर कहा है कि कि इन दोनों पोस्ट के लिये उम्मीदवार युवतियों/महिलाओं का “अनएक्सपेंडेड चेस्ट” 74 सैंटी मीटर व “एक्सपेंडेड चेस्ट” 79 सैंटी मीटर होनी चाहिए।
क्या खट्टर जी-दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि हरियाणा में महिला पूलिस कांस्टेबल व महिला SI पूलिस की भर्ती में भी उम्मीदवार युवतियों की “छाती” नहीं मापी जाती?
क्या खट्टर जी-दुष्यंत चौटाला जानते नहीं कि सेंट्रल पूलिस ऑर्गेनाइज़ेशन में भी महिलाओं की “छाती” मापने का कोई मापदंड नही?
फिर हरियाणा की बेटियों को अपमानित करने के लिए फारेस्ट रेंजर व डिप्टी रेंजर की भर्ती में ये क्रूरतापूर्ण, बचकाना व बेवुकफ़ाना शर्त क्यों?
हमारी माँग है कि खट्टर साहेब फ़ौरन हरियाणा की बेटियों से माफ़ी माँगे तथा ये शर्त वापस लें।
#CET की खामियाँ दूर किए बग़ैर व रिवाइज़्ड रिजल्ट निकाले बग़ैर व सभी CET क्वालिफाइड बच्चों को मौक़ा दिए बग़ैर ये पूरी प्रक्रिया को रोकना चाहिए। इसे आप हरियाणा के युवाओं की चेतावनी मानें।