इसरो भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में केरला पुलिस ने जींद जिले से 3 और परीक्षार्थी काबू किये
इसरो भर्ती परीक्षा पेपर लीक (ISRO paper Leak) मामले में केरला पुलिस ने जींद जिले से 3 और परीक्षार्थियों को काबू किया है। इनकी पहचान गांव धड़ौली से लखविंद्र, काकड़ौद से दीपक और फुलियां कलां से ऋषिपाल के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए केरल ले जाया जाएगा।
5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जींद के 12 परीक्षार्थी केरला पुलिस की रडार पर हैं, जिनमें से 8 लोगों की गिरफ्फतारी हो चुकी है। केरला में पेपर देने के लिए हरियाणा से 85 परीक्षार्थी गए थे। इनमें जींद (ISRO paper Leak) जिले के 12 परीक्षार्थी शामिल थे। आईपीएस दीपक धनखड़ के नेतृत्व में केरल पुलिस टीम दो दिन से जींद में डेरा डाले हुए है। शुक्रवार को टीम ने गांव काकडौद में दस्तक दी थी और सोनू नामक युवक के बारे में पूछताछ की गई थी।
यह था पूरा मामला
बताते चलें कि तिरुअनतपूरम स्थित विक्रम साराभाई अनुसंधान केंद्र में 20 अगस्त को तकनीकी कर्मी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें हरियाणा प्रदेश से करीब 85 परीक्षार्थी केरल में (ISRO paper Leak) परीक्षा देने के लिए गए थे। परीक्षा में जींद के छह परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा था।
परीक्षार्थियों ने स्पेशल शर्ट तैयार करवाकर इसके बटन पर लैंस टाइप का कैमरा लगाया हुआ था। कानों में उपकरण डाला हुआ था। इसकी मॉनिटरिंग बाहर से की जा रही थी। शर्ट के बटन पर लगे कैमरे से कम्प्यूटर (ISRO paper Leak) नजर आ रहा था और इसमें प्रश्न दिखाई देते थे, जिस पर बाहर बैठे गिरोह के सदस्य साल्व कर के उसके कान में लगे ईयरपीस के जरिए बता रहे थे।