संयुक्त निदेशक श्रीमती नीरजा भल्ला सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने की शिरकत
चंडीगढ़, 28 जुलाई – हरियाणा के सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा संस्कृति विभाग से आज सयुंक्त निदेशक श्रीमति नीरजा भल्ला तथा परियोजना अधिकारी श्री छोटूराम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
डॉ अमित अग्रवाल ने सेवानिवृत अधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग राज्य सरकार का प्रमुख विभाग है जो सरकार की नीतियों को लोगों तक सीधा तथा मीडिया के माध्यम से पहुँचाने में अहम् भूमिका निभाता है। विभाग में 24 घंटे व सातों दिन कार्य करना होता है। उन्होंने श्रीमती भल्ला तथा श्री छोटूराम की विभागीय कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि दोनों अधिकारियों की कर्मठता तथा कार्य के प्रति समर्पण को अच्छी तरह से जानते हैं।
सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वन्दना शर्मा, संयुक्त निदेशक प्रैस डा. साहिब राम गोदारा, संयुक्त निदेशक श्री राज सिंह कादियान, श्रीमती उर्वशी रंगारा, श्री नीरज टुटेजा ने भी संयुक्त निदेशक श्रीमती भल्ला तथा परियोजना अधिकारी छोटूराम की सेवानिवृत्ति के अवसर पर दोनों अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और विभाग के इन दोनों अधिकारियों के साथ किये गए कार्यों एवं अनुभवों को याद किया।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती भल्ला ने लगभग साढे 24 साल और परियोजना अधिकारी छोटूराम ने लगभग 19 साल विभाग में समर्पित भाव से कार्य किया।
इस अवसर पर विभाग की उपनिदेशक श्रीमती सीमा अरोड़ा के अलावा विभाग के सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, परियोजना अधिकारी के अलावा श्रीमती भल्ला व छोटूराम के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।