बिजली दरों में 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि से बढ़ेगा आम जनता पर आर्थिक बोझ : जोगेंद्र तालु

भिवानी, 03 अप्रैल : भाजपा शासनकाल में जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है। लेकिन सरकार आमजन को महंगाई से राहत दिलाने की बजाए उन पर और अधिक महंगाई का चाबुक चला रही है। प्रदेश सरकार ने अब बिजली बिलों में 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह बात ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु ने बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी के फैसले को वापिस लेने की मांग करते हुए कही।
तालु ने कहा कि नई दरों के लागू होने के बाद बिजली बिलों में साफ बढ़ोतरी देखी जाएगी। मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए यह बढ़ोतरी परेशानियां बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि महंगाई पहले ही बढ़ रही है और अब बिजली बिलों में वृद्धि उनकी परेशानी को और बढ़ा देगी। इससे आमजन पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा तथा उनका घर चलाना भी मुश्किल हो जाएगीा। जोगेंद्र तालु ने सरकार से मांग करते हुए बिली यूनिट में की गई बढ़ोत्तरी को तुरंत प्रभाव वापिस लिया जाए, ताकि आमजन को थोड़ी राहत मिल सकें।