[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

राजस्थान में दमदार प्रदर्शन करेगी जेजेपी: नैना चौटाला

JJP will perform strongly in Rajasthan: Naina Chautala

राजेंद्र कुमार
सिरसा। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुश्यंत चौटाला की माता एवं बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की विधायिका नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि राजस्थान में जननायक जनता पार्टी 25 से 30 के करीब सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी में है, जल्द ही पार्टी अपने शेष उम्मीदवार घोषित कर देगी।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में जेजेपी दमदार प्रदर्शन करेगी और इस बार चाबी से ही राजस्थान विधानसभा का ताला खुलेगा। विधायक नैना सिंह चौटाला आज डबवाली हलका के गांव घुकांवाली में ओढ़ां पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन रूकमा सिहाग के नवनिर्मित घर के शुभारम्भ पर पहुंची थी। इस दौरान गांव कि महिलाओं ने भजन गायन किया। विधायक नैना सिंह चौटाला ने महिलाओं के से कई विषयों पर चर्चा की और लोगों की समस्याएं भी सुनी।

Related Articles

Back to top button