Crimeब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जीरकपुर के वीआईपी रोड की दुकान में तेज रफ्तार से कार घुसी, कार चालक हुआ घायल पीजीआई में कराया दाखिल।

Ο डॉली सिंह  Ο विक्रम गौतम  

जीरकपुर (): मोहाली जिले के जीरकपुर स्थित VIP रोड पर एक तेज रफ्तार कार कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दुकान के अंदर जा घुसी। इस हादसे में दो दुकानों के शटर को नुकसान पहुंचा है। हादसे में कार चालक घायल हो गया, उसे चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया है। अभी यहां पर उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार हादसे के समय काफी तेज रफ्तार में थी। कार चालक नशे की हालत में हो सकता है। पुलिस ने मौके से कार को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरा के आधार पर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

 

पुलिस ने पीजीआई में जाकर कार चालक के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर सुबह जब पुलिस कार को जब्त करने आई तो लोगों ने हंगामा कर दिया। कार को उठाने के लिए पुलिस क्रेन लेकर पहुंची थी। लोगों ने क्रेन पर पथराव कर उसे वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। पुलिस से लोगों की काफी बहस हुई। लोगों की मांग थी कि पुलिस पहले दोषियों को पकड़े। उसके बाद गाड़ी यहां से जाएगी।

Related Articles

Back to top button