[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

जेसीडी विद्यापीठ मेधावी विद्यार्थियों को देगा छात्रवृत्तियां

राजेंद्र कुमार
सिरसा। जेसीडी विद्यापीठ में दाखिले लेने वाले मेधावी विद्यार्थियों को संस्थान सत्र 2023-24 में विभिन्न छात्रवृत्तियाँ प्रदान करेगा। जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक प्रोफेसर कुलदीप सिंह ढींडसा ने बताया कि जेसीडी विद्यापीठ में स्थित मेमोरियल कॉलेज,आईबीएम और फ ार्मेसी कॉलेज में दाखिला लेने के इच्छुक जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनको 3 वर्ष तक 5000 रूपये तथा 85 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को 3 वर्ष तक 3000 रूपये की छात्रवृत्ति तब दी जाएगी अगर वे यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अपने अंक बनाए रखेंगे । इसी प्रकार स्नातक कक्षाओं में 80 और 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्याथिज़्यों को 2 वषज़् तक क्रमश: 5000 रुपए और 3000 रुपए की छात्रवृत्ति तब दी जाएगी अगर वे यूनिवस्रिटी परीक्षाओं में क्रमश: 80 और 75 प्रतिशत से अधिक अपने अंक बनाए रखेंगे।।

प्रोफेसर कुलदीप सिंह ढींडसा ने बताया कि जेसीडी विद्यापीठ में स्थित सभी कॉलेजों में दाखिला लेने वाले राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण एवं रजत विजेता 12वीं उत्तीर्ण खिलाडय़िों को प्रतिवर्ष क्रमश: 5000 रुपए और 3000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। राज्य स्तरीय स्वर्ण एवं रजत विजेता खिलाडय़िों को प्रतिवर्ष क्रमश: 3000 रुपए और 2000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी । इसी तरह राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की भागीदारी वाले 12वीं उत्तीर्ण खिलाडय़िों को प्रतिवर्ष क्रमश: 3000 रुपए और 1500 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अंतर-विश्वविद्यालय पोजीशन होल्डर और अंतर-विश्वविद्यालय भागीदारी वाले खिलाडय़िों को एक बार क्रमश: 3000 रुपए और 1500 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

 

सांस्कृतिक गतिविधियों में विश्वविद्यालय युवा उत्सव में प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एक बार 3000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। केवल दो बहनों व केवल एक लड़की को भी तीन वर्ष के लिए 3000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button