देश-दुनियाराजनीति

जाट आरक्षण आंदोलन फिर ले रहा है अंगड़ाई अमित शाह को वायदा याद करने को दिल्ली में जाट आरक्षण संघर्ष समिति का महा सम्मेलन

Jat Reservation Movement is again taking up the Jat Reservation Sangharsh Committee in Delhi to remind Amit Shah of his promise.

 

जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रवक्ता कर्नल शमशेर सिंह दलाल ने स्भी जाटों स अपील की है कि 04 नवम्बर 2023 शनिवार को सुबह 10 बजे दिल्ली में हिरण कूदना रोड, पिंक फार्म (दिल्ली) में पहुंच कर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित जाट महा सम्मेलन में बढ़चढ़ कर भाग लें l

कर्नल शमशेर सिंह दलाल ने कहा कि आपको मालूम है पिछले कई सालों से जाट समिति आरक्षण की मांग करती रही है. जिसके फल स्वरुप हमारे देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह ने दो बार जाट आरक्षण लागू करने का का वायदाकिया है। लेकिन फिर भी उपरोक्त वायदे पर आज तक कोई अमल नहीं हुआ है. जो बहुत ही दुखद और चिंता का विषय है. उसी वायदे को लेकर अमित शाह को याद दिलाने के लिए अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने एक बार फिर जाट महा सम्मेलन का आयोजन करने का फैसला किया है.

उपरोक्त बातों को मध्य नजर रखते हुए, सभी आदरणीय जाट भाईयो से विनम्र विनती है की आप सभी भाई लोग अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचकर जाट महा सम्मेलन को सफल बनाए ।

Related Articles

Back to top button