[gtranslate]
[gtranslate]
राज्य

पावन चातुर्मास हेतु धनौरा में जैन साध्वियों के मंगल प्रवेश पर उमड़ा जैन समाज

 

मुलाना, (जयबीर राणा थंबड़)।
धनौरा गांव में पावन चातुर्मास हेतु उत्तर भारतीय प्रवर्तक राष्ट्रसंत श्री सुभद्र मुनि जी महाराज एवं महा साध्वी श्री सुशील कुमारी जी महाराज के सुशिष्या महा साध्वी श्री सुचेता जी महाराज, साध्वी श्री सुवृद्धि जी व नवदीक्षिता साध्वी श्री सात्विक जी का मंगल प्रवेश एसएस जैन सभा धनौरा के तत्वाधान में बहुत भव्यता, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ हुआ। जिसमें जैन समाज सहित सर्वसमाज ने जैन साध्वियों को भव्य स्वागत किया। इस दौरान महावीराय नम: के जयकारे गूंजते रहे। जैन स्थानक मे  मंगल  प्रवेश के बाद एक धर्मसभा का भी आयोजन हुआ।

धर्मसभा में महा साध्वी श्री सुचेता जी महाराज, साध्वी श्री सुवृद्धि जी व नवदीक्षिता साध्वी श्री सात्विक जी ने कहा कि चातुर्मास आत्म जागृति का अवसर होता है। जिसमें साधक आत्म कल्याण की साधना करता है । जिसमें वह तप, आराधना, स्वाध्याय, जप- तप के साथ प्रभु सुमिरन करता है। चातुर्मास का समय एक स्वर्ण अवसर होता है। जिसमें साधु – साध्वी का सानिध्य निरन्तर चार मास तक गृहस्थ वर्ग को मिलता है । जिसमें वह प्रवचन श्रवण कर प्रभु को स्मरण करता है । उन्होनें कहा कि इस वर्ष चातुर्मास पांच महीनों का होगा। पांच महिने ही जैन स्थानक में जप, तप, प्रवचनों की गंगा बहेगी।

प्रवक्ता श्रीपाल जैन मुलाना ने बताया कि जैन स्थानक में 2 जुलाई से पावन चातुर्मास के आरंभ से हर रोज 8 बजे से 9 बजे तक प्रवचन आयोजित होंगे। इस अवसर पर विशेष रूप से 24 घंटे के लिए नमोकार मंत्र का जाप भी होगा।
इस मौके पर प्रधान रोहित जैन, सचिव सुभाष जैन, कैशियर प्रदीप जैन, प्रवक्ता श्रीपाल जैन, अश्वनी नरवाल, सेवक सुशील सहित भारी संख्या में श्रद्धालु और मातृशक्ति सहित शाहबाद, बराड़ा, उगाला, अधोया, धीन, धनौरा, अंबाला , यमुनागर से श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button