जयबीर राणा बने पत्रकार एंव संपादक महासंघ हरियाणा के अम्बाला जिला प्रधान
सुभाष चौहान महासचिव और पूर्ण सिंह, देवेंद्र राय बने जिला सचिव
जगंशेर राणा चंडीगढ
रविवार को पत्रकार एंव संपादक महासंघ हरियाणा (रजि.) के अध्यक्ष जंगशेर राणा के निर्देशानुसार संगठन की अम्बाला जिला की कार्यकारणी का गठन किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से जयबीर राणा थंबड़ को जिला प्रधान बनाया गया है। वहीं, सुभाष चौहान को महासचिव और पूर्ण सिंह, राकेश बनवाल को सहसचिव सचिन मलिक को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा वैभव शर्मा को जिला उपप्रधान, देवेन्द्र राय सचिव, हरिन्द्र पाल सिंह मीडिया प्रभारी, कुलदीप सिंह को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है। वहीं, मुनीष कुमार, मनीष कुमार, बीएस गुलियानी, हनी वर्मा, नरेन्द्र शर्मा, लोकेश मेहता, सिमरन, भरत बैनिवाल, राहुल राणा को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
हलका मुलाना से सुभाष शर्मा प्रधान और अशोक राणा उपप्रधान, शुभम मुलाना सचिव, आंचल कुमार सहसचिव, प्रवेश मेहंदीरत्ता मीडिया प्रभारी, पवन मदान सह मीडिया प्रभारी तथा सचिन मलिक, मनीष भारद्वाज, संदीप सांतरे, अनिल शर्मा, सुभाष चावला, रमाकांत अत्री, यशपाल सिंह को हलका मुलाना कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
हलका नारायणगढ़़ सदीक चौहान अध्यक्ष और अजय कुमार व अभिषेक कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया है। प्रधान जयबीर राणा ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों में कार्य कर रहा है और वह पत्रकार साथियों के सुख दुख में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि संगठन का कोई पदाधिकारी या सदस्य गलत कार्य में संलिप्त पाया जाता है तो उसे संगठन से निष्कासित किया जाएगा। संगठन में सभी के हितों का ध्यान रखा जाएगा और सभी को बराबर मान सम्मान दिया जाएगा।