खेलदेश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़

65 आयु वर्ग में तीन स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीत कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने जयसिंह कालीरामण

जयसिंह बुसान ने खेलो मास्टर नेशनल गेम्स में जीते तीन स्वर्ण

भिवानी, 13 अप्रैल। चौथे खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स का आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक कॉमनवेल्थ गेम (सी.डब्ल्यू.जी) विलेज स्टेडियम अक्षरधाम दिल्ली में आयोजित किए गए। इन खेलों में भाग लेते हुए बाबा भैरू नाथ एकेडमी चौ. खेमचंद स्टेडियम बुसान के इंचार्ज पूर्व डीएसओ जयसिंह कालीरामण ने 65 आयु वर्ग में तीन स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीत कर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने।

 

जयसिंह कालीरामण ने चक्का फेंक, गोला   फेंक  व भाला   फेंक  में स्वर्ण पदक तथा हैमर थ्रो में कांस्य पदक जीता। उन्होंने इससे पहले भी अनेक प्रकार की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते हैं। पूर्व डीएसओ जयसिंह कालीरामण के अनेक खिलाडिय़ों ने भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं तथा अनेक खिलाड़ी खेल के माध्यम से उच्च पदों पर प्रदेश व देश की सेवा कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में गांव बापोड़ा निवासी पूर्व डीएसओ विरेन्द्र कुमार ने 55 आयु वर्ग में 100 मी. में स्वर्ण पदक तथा लंबी कूद में रजत पदक जीता। दोनों पूर्व डीएसओ नवंबर माह में हैदराबाद में आयोजित होने वाली एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे। दोनों पूर्व डीएसओ को बाबा पूर्ण नाथ डेरा  बुसान ने आशीर्वाद दिया तथा चौ. खेमचन्द्र स्टेडियम बुसान के सभी एथलीटों ने स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button