लोक कला और लोक उत्सव को जिंदा रखना पूरे समाज की जिम्मेदारी: बालेंद्र कुंडू मुख्य अतिथि
हरियाणा लोक कला संघ रोहतक और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा ने गोवर्धन उत्सव व प्रतियोगिता का किया भव्य आयोजन

*
दीपावली के अगले दिन मनाया जाने वाला गोवर्धन उत्सव जो हरियाणा से लुप्त धीरे धीरे होता जा रहा है। उसको हरियाणा लोक लोक कला संघ रोहतक और हरियाणा कला एवं संस्कृत कार्य विभाग हरियाणा ने संयुक्त रूप से प्रथम बार इस उत्सव को प्रतियोगिता के माध्यम से जीवित रखने की प्रयास स्वरूप इस उत्सव को राज्य स्तर पर हरियाणा के रोहतक शहर में आंधी हरियाणा स्टूडियो में शानदार समारोह के साथ शुरू किया है जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने गोवर्धन बनाकर इस उत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन किया और इसका प्रचार प्रसार पूरे हरियाणा और ब्रज मंडल में हो यह प्रयास किया है ।
इसमें विभिन्न स्थानों से पहुंची महिलाओं ने गोवर्धन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया प्रथम आने वाली झज्जर की ममताको 7100 दूसरे स्थान पर आने वाली रोहतक की मौसम ₹5100 तीसरे स्थान पर आने वाली सोनीपत की सीता को 2100 रूपये और तीन 2100 के सांत्वना पुरस्कार दिए गए। उसके बाद यह भी निर्णय लिया गया कि सभी प्रतिभागियों ने काफी मेहनत करके इसलिए प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को500 सांतवना पुरस्कार के रूप में प्रदान किये जाएगें।
गोवर्धन उत्सव प्रतियोगिता के विजेताओं को उत्सव में आए मुख्य अतिथि बालेंद्र कुंडू ,यूएसएऔर इंग्लैंड से आई संगीता दहिया , पूर्व प्रिंसिपल कृष्णा चौधरी, हरविंदर मलिक और प्रेम देहाती ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथि बालेंद्र कुंडू संगीता दहिया, हरियाणवी कलाकार महावीर गुड्डू और प्रेम देहाती , पूर्व प्रिंसिपल कृष्ण चौधरी को स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरियाणवी लोक कलाकार रघुवेंद्र मलिक ने हरियाणवी विरासत की शानदार प्रदर्शनी का नजारा भी लोगों को दिखाया।
आकाशवाणी की पूरी डायरेक्टर धर्मपाल मलिक , लोक मंच कलाकार जनार्दन शर्मा , गायक कलाकार गुड्डी देवी,समाज सेवी कैप्टन जगबीर मलिक, समाज सेवक राजवीर मलिक, संगीता , डॉक्टर सुमन ,सुमित्रा और अर्चना सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।