उम्र की ढलान के साथ खेल में जवान हो रहा इलम चंद इन्सां, जीते 7 सोने के तमगे

राजेंद्र कुमार
सिरसा। वयोवृद्ध योग खिलाड़ी व कोच इलम चंद इन्सां की उम्र नब्बे साल है। आज भी खेल के प्रति जुनून, जोश और मेडलों की भूख उनमें नौजवानों वाली ही है। हर बीतती उम्र के साथ उनके खेल में निखार आता जा रहा है।
शाह सतनाम जी नगर में रहने वाले 90 वर्षिय अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी व वयोवृद्ध एथलीट इलम चंद इन्सां ने एक बार फिर नेपाल में आयोजित हुए नेपाल इंटरनेशनल गेम्स चैंपियनशिप-2023 में योग व एथलीट इवेंट में एक साथ 5 स्वणज़् पदक जीतकर सबको हैरान कर दिया है। इसके अलावा पलवल में आयोजित हुए नेशनल योगासन स्पोट्सज़् कप 2023-24 में अपने खेल का जलवा बरकरार रखते हुए 2 स्वणज़् पदक हासिल किए है।
नेपाल में उन्हें ट्रॉफी, 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया है। इलम चंद इन्सां ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए बताया कि उसका जीवन सदा इतना खुशनुमा नहीं था। 1996 में एक वक्त ऐसा भी आया जब शुगर सहित अन्य बीमारियों ने उन्हें पूरी तरह जकड़ लिया था तथा वह मरने की स्टेज पर पहुंच गया था।
इलम चंद इन्सां आगे बताते है कि उस दौर में वह डेरा सच्चा सौदा में आया और पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से मिला और गुरु मंत्र प्राप्त किया। पूज्य गुरु जी ने मुझे उस भयावह दौर से बाहर निकाला और मेरे अंदर के आत्मविश्वास को जगाया तथा मुझे योग करने के लिए प्रेरित किया। उसके पश्चात मैंने कभी पिछे मुड़कर नहीं देखा और आज पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से 700 के करीब मेडल जीत चुका हँू। जिनमें 140 इंटरनेशनल, 250 के करीब नेशनल व 300 से अधिक स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में जीते गए मेडल शामिल है।
नेपाल इंटरनेशनल गेम्स चैंपियनशिप-2023 में प्राप्त किए 5 स्वर्ण पदक
सिरसा। वयोवृद्ध योगा खिलाड़ी व कोच इलम चंद इन्सां ने बताया कि 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नेपाल के पोखरा स्टेडियम में नेपाल
इंटरनेशनल गेम्स चैंपियनशिप-2023 का आयोजन किया गया। जिसके योग व एथलीट इवेंट में उन्होंने 5 स्वर्ण पदक प्राप्त किए है। उन्होंने बताया कि एथलीट के पोल वोल्ट, जैवलिन, डिस्कस इवेंट में उन्होंने एक-एक स्वणज़् पदक हासिल किया है। इसके अलावा योग में योग निद्रा, शीर्षासन व योग डेमो में भी स्वर्ण पदक हासिल किए है। इसी प्रकार पलवल में 30 सितंबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित नेशनल योगासन स्पोट्र्स कप 2023-24 ट्रेडिशनल योग व योग डेमो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इसके अलावा पलवल में इलम चंद इन्सां को कोच का अवार्ड देकर भी सम्मानित किया गया है। उन्हें यहां पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व ट्रॉफ ी देकर सम्मानित किया गया है।