
सामाजिक समस्याओं और सामाजिक मुद्दों को लेकर 15 मार्च शनिवार को रोहतक ,सोनीपत और झज्जर जिलों की खापों की कोर कमेटी की एक अहम बैठक दिल्ली रोड स्थित सेक्टर 27 में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सर्व खाप संयोजक चौधरी महेंद्र सिंह नांदल ने की। बैठक में सबसे पहले सर्वखाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक ने समाज में तेजी से फैल रही लीव इन रिलेशन रूपी बुराई पर अपने विचार व्यक्ति किये । उन्होंने लिव इन रिलेशन की बुराई पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देखने में आ रहा है कि शादी शुदा युवक और युवतियां भी अपने जीवन साथियों को त्याग कर गैरों के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की सामाजिक मर्यादाओं और लज्जा की कोई फिक्र नहीं है। उनके लिए धन और शारीरिक भूख सबसे बड़ी बात है ।इस बुराई से हमारा युवा तबका तेजी से प्रभावित हो रहा है। परिवार की मान्यताएं और मर्यादाएं समाप्त होती जा रही हैं ।उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने युवा लड़कें और लड़कियों को अच्छे संस्कार दें, उन्हें समय दें उनकी बात सुने और उन्हें इस प्रकार के कार्यों से हमेशा दूर रहने के लिए शिक्षित करें ।
हुडा खाप के पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा ने मुद्दा उठाया कि आजकल हमारे राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में हमारे शिक्षित और अनुभवी विधायक और मंत्री सदन में सामाजिक और राजनीतिक मर्यादाओं को त्याग कर , एक दूसरे पर निम्न स्तर की टिप्पणी करते हैं। उनके इस व्यवहार से हमारे युवा क्या शिक्षा लेंगे जहां भरे सदन में गोबर खाने और रिश्वत खाने जैसे आरोप लगाए जाते हैं और दूसरे सभ्य विधायक और मंत्री उस पर चुटकी लेकर हंसते हुए नजर आते हैं । यह बड़े दुख की बात है । ये बड़े नेता लोग जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं , उन्हें हमेशा समाज कल्याण और समाज सुधार के कार्य और बातें करनी चाहिए जो हमारी युवा पीढ़ी का अच्छा मार्गदर्शन करें । डॉक्टर सुरेश नांदल ने बताया कि सरकार के प्रयासों के बावजूद भी होली पर युवा खुलेआम नशे का उपयोग करते देखे जा सकते थे ।आओ हम सब मिलकर अपनी युवा पीढ़ी को नशे रूपी महारोग से बचाए ।बैठक के अंत में, बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं सर्व खाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल ने कहा कि हमारे युवा हमारे समाज और राष्ट्र का भविष्य और धरोहर हैं ।हम सबको अभिभावक होने के नाते उन्हें प्रत्येक बैठक और सामाजिक कार्यों में बुजुर्गों के साथ रखना चाहिए ताकि वे बुजुर्गों से अच्छी बातें सीख कर समाज कल्याण के कार्यों में आगे आए। बैठक में रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप अहलावत, देशवाल खाप प्रतिनिधि सुरेश देशवाल ,दहिया खाप प्रतिनिधि राजवीर दहिया चंद्रपाल नांदल, देवेंद्र नांदल मलिक खाप प्रतिनिधि राजवीर मलिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।